क्रांतिकारियों पर लिखे गये वरिष्ठ पत्रकार डी पी गुप्ता के लेख की करतार केशव यादव ने सराहना किया
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों से नई पीढ़ी अवगत होती रहे इसके लिए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी शहीदों से परिचित होती रहे, इसके लिए पंडित राम नरेश सभागार परिसर में ऐतिहासिक काकोरी कांड के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल,राजेंद्र नाथ लाहिड़ी,अशफाक उल्ला खां,ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा जन सहयोग से लगायी जा रही है जिसके लिए कर्मयोगी करतार केशव यादव द्वारा निधि समर्पण हेतु जन सामान्य से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। विदित हो कि करतार केशव यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा इसके पूर्व भी बस स्टेशन आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, जिला पंचायत परिसर में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू व विकास भवन में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा जन सहयोग से स्थापित की जा चुकी है। इस अवसर पर उन्होनें आह्वान किया कि जो दानदाता आनलाइन सहयोग करना चाहे तो वे शहीद स्मारक सेवा समिति के बैंक आफ् बड़ौदा खाता नंबर 05690100026735 आईएफएससी - बीएआरबीओएसयूएलटीएएन पर अपनी दानराशि भेज सकते हैं। जन सम्पर्क अभियान के तहत कर्मयोगी करतार केशव यादव और समाजसेवी अजय तिवारी ने नमो इंडिया के नेशनल चेयरमैन व पत्रकार एकता संघ, मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट से मुलाकात कर उनके द्वारा देश के क्रांतिकारियों के जीवन पर लगातार लिखे जा रहे न्यूज़ आर्टिकल की सराहना किया। इस अवसर पर समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता ने उन्हे अपनी न्यूज़ आर्टिकल्स संग्रह बुक " जर्निलिस्म इज नाट ए प्रोफेशन आर ए ट्रेड, इट इज ए फाइट फार ट्रुथ" को भेंट किया।