अभाविप: संडे फॉर सोसायटी अभियान में सुभाष पार्क की सफाई
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा संडे फ़ॉर सोसायटी अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष मार्केट स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और पार्क की सफाई की गई। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि अभाविप द्वारा जनपद में हरेक रविवार को स्वच्छता अभियान से जोड़कर कार्य किया जा रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ता उत्साहित होकर संडे फॉर सोसायटी के अंतर्गत स्वच्छता में योगदान दे रहे है। प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्रवीर ने कहा कि यह अभियान हरेक कैप्मस में किया गया अब नगर के प्रमुख स्थान पर चलाया जा रहा है। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने बताया संडे फ़ॉर सोसायटी अभियान से स्वच्छता हेतु लोगों में जागरूकता आ रही है। इस अवसर पर यहाँ कौतुक रुद्र प्रताप सिंह हेमंत सिंह दिनकर तिवारी अंशुल सिंह सत्यम चौरसिया शिवांश पाठक आदि उपस्थित रहे।