स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक का डॉ एके सिंह ने किया शुभारंभ

स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक का डॉ एके सिंह ने किया शुभारंभ


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक  का पंजाबी कॉलोनी में  विभागसंघ चालक व पूर्वाचल के सुप्रसिद्ध सर्जन नवनिर्मित क्लीनिक का शुभारंभ  किया। रविवार को डॉ ए के सिंह के द्वारा शुभारंभ दिन  में 12 बजे फीता काट कर  व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के सिंह का साल व बुके देकर स्वागत करते हुए क्लीनिक के संचालक डॉक्टर शुभम पांडे एवं डॉ शिवानी पांडे द्वारा सम्मान किया गया । यही नहीं सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधाकर सिंह को भी सम्मानित किया गया। क्लीनिक  के डॉक्टर शुभम पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से क्लीनिक सुसज्जित है। कम से कम खर्च पर दांत के लोगों का संपूर्ण इलाज किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा डॉ रमाशंकर मिश्रा डॉक्टर आर्यन सिंह डॉक्टर अरोरा डॉक्टर पीके पांडे दिलीप पांडे डॉ रामजी गुप्ता  इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजनीश मल्होत्रा  अंजनी जायसवाल डॉक्टर सुधाकर सिंह डॉक्टर अमित सिंह डॉक्टर ए एन सिंह  डॉ अमित  कौशल  डॉ कुलदीप पाण्डेय  सुरेश मिश्रा संदीप सिंह पारिवारिक जनों एवं शुभचिंतकों उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post