डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का संघर्ष जारी
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। 13 जुलाई 2024 को विकासखंड धनपतगंज के 40 एवं विकासखंड कुडवार के 40 संकुल शिक्षकों ने अपना सामूहिक त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दियाहै। सभी शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं हम संगठन के साथ है और संगठन द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष में शामिल रहेंगे। त्यागपत्र देने वालों में धनपतगंज से नवीन प्रकाश पाण्डेय राजकुमार मिश्र उमेश कुमार सिंह राम प्रकाश पांडे अखिलेश यादव गीतांजलि ज्ञान हरिप्रसाद यादव संतोष कुमार शुक्ला श्यामलाल आज संकुल शिक्षक शामिल रहे।
Tags
राज्य