पौधरोपण के लिए किया गया प्रेरित
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। धनपतगंज ब्लॉक स्थित कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझवारा के वंदना सभा में गीता मंदिर के अध्यापक अजय उपाध्याय के द्वारा मां सरस्वती जी के चरणों में प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या मण्डल सुधांशु त्रिपाठी (शनि) प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ शामिल हुए। प्रधानाचार्य आत्मा नन्द दूबे एवं आचार्यों की उपस्थित में बंदना कार्यक्रम में शमिल रहे बच्चों और शिक्षकों को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया। पौध रोपण अभियान में बढ़ कर शामिल होने का भी आग्रह किया। उन्होंने बच्चों को सच्चाई ,विश्वास, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने पथ पर अग्रसर होने की बात कही। उन्होंने कहा आप सभी देश के विकास को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी जनपद वासियों को बेहतर जीवन के लिए अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।