14 रोटेरियन ने किया रक्तदान, लिया समाजसेवा का संकल्प
रोटरी क्लब के बैनर तले ब्लड बैंक में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। रोटरी क्लब ट्रांसगोमती के तत्वावधान में स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों और उनके परिजनों समेत 14 ने रक्तदान किया। बुधवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रभारी डा आरके मिश्र ने किया। उन्होंने ने लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया। साथ ही रक्तदान को महादान बताया। शिविर में रक्तदान करने वालों में अमित बरनवाल, जीपी सिंह, अतुल जायसवाल, ऋषिकांत अग्रहरि, मनोज कुमार , राजीव त्रिपाठी, राहुल आनंद, ऋषिता सिंह, ध्रुव अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अनिल अग्रहरि, डॉ पवन सिंह, अर्चना बरनवाल, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव शामिल रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब ट्रांसगोमती के अध्यक्ष अमरजीत सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसके गोयल ने सभी रक्तदानियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौके पर संतोष सिंह , सुनील शर्मा, एसबी सिंह, आलोक अग्रवाल, जीपी सिंह, नीरज अग्रवाल, शिशिर जायसवाल, श्याम गुप्ता, परितोष गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।