शहीद भगत सिंह खेल मैदान का विधायक सदर ने किया उद्घाटन

शहीद भगत सिंह खेल मैदान का विधायक सदर ने किया उद्घाटन


उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहें राज प्रसाद उपाध्याय ने युवाओं के लिए ओपन जिंम तथा अन्य सुविधाओं को देने का किया वादा 

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  एक स्वस्थ गांव के लिए खेलने की सुविधाएं यथा खेल मैदान रनिंग ट्रेक आदि उतना ही महत्वपूर्ण है जितना गांव में जरूरी अन्य आधारभूत संरचनाएं।बच्चों युवाओं महिलाओं वृद्धों अर्थात सभी उम्र समूह के स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक है खेल मैदान।ऐसे में जिले के कूरेभार ब्लॉक स्थित परसड़ा ग्राम पंचायत में शहीद भगत सिंह खेल मैदान का उद्घाटन समारोह समपन्न हुआ।आम जनसरोकार के हित को देखते हुए एंव जनमानस की मूलभूत सुविधाओं एंव आने वाले युवाओं के उज्जवल कल के लिए शहीद भगत सिंह खेल मैदान का लोकार्पण सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में जहां एसडीएम जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी  बीडीओ श्री कांत तिवारी जेई ई. ऋषभ पटेल  एपीओ दिवाकर विक्रम सिंह मौजूद रहें वहीं क्षेत्र की सम्मानित जनता की मौजूदगी में खेल मैदान का लोकार्पण किया गया। सदर विधायक ने जहां खेल मैदान की सराहना की वहीं युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए अपने विधायक निधि से ओपेन जिंम देने की बात कहीं हैं।वहीं यह खेल का मैदान आने वाले समय में जहां विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा वहीं वर्तमान में योग स्थल चेंजिंग रूम सामुदायिक शौचालय  पौधरोपण की व्यवस्था से युक्त है।खेल का मैदान बनने से खेल में रुचि रखने वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उद्घाटन समारोह में दिलीप सिंह सुरेश सिंह अंकित सिंह  राजन सिंह चंदन  राना विक्रम सिंह राणा कुलदीप पाण्डेय अवधेश पाण्डेय पंकज शिव शंकर पाण्डेय वीरेंद्र यादव बिनतोष यादव राहुल सिंह प्रधान प्रतिनिधि रिंकू यादव मोनू सहित सैकड़ों सम्मानित गण मौजूद रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post