पीडब्ल्यूडी अभियंता पर हमला करने वाले आए पुलिस की पकड़ में
कावंड़ मार्ग में गड्ढा मुक्त कार्य के दौरान जेई पर हुआ था हमला
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। कावड़ यात्रियों के लिए गड्ढा मुक्ति कार्य में लगे पीडब्ल्यूडी अभियंता के तीन हमलावर गिरफ्त में आ गए हैं।तीनों को जेल भेजा जा रहा है।हालांकि घटना रँगदारी को लेकर हुई कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए हुई इसका स्पस्ट जवाब जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी के पास नही था। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। मालूम हो कि वाराणसी के मूल निवासी श्रवण कुमार सुल्तानपुर में पी0 डब्लू डी0 में अवर अभियत्ता के पद पर नियुक्त हैं।जेई श्रवण कुमार के अनुसार वह बीते 20 जुलाई की दोपहर कावड़ यात्रा के मद्देनजर बरौसा विरसिंहपुर मार्ग पर गड्ढामुक्ति का कार्य करा रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि उस दिन मैं रोड के किनारे खडा था कि आर्मी कलर की बुलेट से तीन लोग आए और मुझको गाली देकर हमला कर दिया।मुझे काफी चोट आयी तथा मेरे द्वारा हल्ला- गुहार करने पर सभी हमलावर भाग गये। मामले का मुकदमा जयसिंहपुर थाने में हुआ।दहशत में जेई ने विभाग के साथी कर्मियों के साथ मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अभियुक्त गिरफ्तारी की मांग की । रविवार को तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जाँच अभी चल रही है।गिरफ्तार किए गए युवकों में संजीव मिश्रा उर्फ संजू पुत्र स्व0 दिलीप कुमार मिश्रा नि0 धन्जई थाना कूरेभार अवनीश ओझा पुत्र घनश्याम ओझा नि0 कुट्टा ओझा का पुरवा थाना धनपतगंज और रिशु उर्फ कृष्ण कुमार सिंह पुत्र हरि प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू नि0 बरूई थाना गोसाईगंज है।