जन सहयोग की भावना से चलाई गई मुहिम रंग लाई
अखिलेश सिंह पर्वत और उमेश तिवारी पत्रकार ने चलाई मुहिम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे गरीबी और बदहाली से अपना इलाज कराने में अक्षम शैलेश तिवारी की मदद के लिए समाजसेवियों द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को चलाने का प्रारंभ अखिलेश सिंह पर्वत समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि शैलेश कुमार तिवारी ग्राम घमहा अचलपुर पोस्ट खानपुर विकासखंड लंभुआ जनपद सुल्तानपुर के निवासी हैं । शैलेश तिवारी की सड़क दुर्घटना हमीरपुर में हो गई थी जिससे वह पिछले 4 वर्ष से बेडरेस्ट पर ही है । शैलेश तिवारी बहुत ही गरीब है और इलाज के लिए इनके पास पैसा नहीं है। इनका ऑपरेशन होना है । इनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं । सरकार की कोई भी सुविधा इनके पास नहीं है इसमें राशन कार्ड भी शामिल है। अपने परिवार का भरण पोषण प्रदेश से बाहर रहकर गाड़ी चलाकर शैलेश तिवारी करते थे ।सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शैलेश तिवारी अपना इलाज नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने सामाजिक रूप से निवेदन किया कि उनके इलाज के लिए मदद की आवश्यकता है उसी के तहत सामाजिक संगठन के लोग सोशल मीडिया पर एक मुहिम चला रहे हैं जिससे कमजोर और असहाय व्यक्ति की मदद हो सके और उसकी जान बचाई जा सके। शैलेश तिवारी का मोबाइल नंबर 7266816964 है इस पर कॉल करके समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सोशल मीडिया पर जन सहयोग की मुहिम चलने के कुछ ही घंटो में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे अपना इलाज करने में असक्षम शैलेश तिवारी के पास 15 हजार रूपये आ गए हैं। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत और पत्रकार उमेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर जन सहयोग की भावना से एक पोस्ट की है कि आप सभी पोस्ट को शेयर करते रहिए जिससे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे गरीबी और बदहाली से अपना जीवन जी रहे इलाज करने में असक्षम शैलेश तिवारी की जान बचाई जा सके। अखिलेश सिंह पर्वत ने कहा कि उनकी मदद के लिए आप सभी आगे आए और जन सहयोग की भावना से सहयोग करें । आज भी समझ में जब भी कोई बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है तो यही समाज के लोग आगे बढ़ करके उन सभी समस्याओं का निराकरण किया है उसी प्रकार आज एक कमजोर आदमी की जान खतरे में है जो अपना इलाज करने में पूर्णतया असक्षम है। पर्वत ने सहयोग करने वाले भाईयो को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मुहिम को सोशल मीडिया पर चलाने में समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत वरिष्ठ पत्रकार उमेश तिवारी महेंद्र मिश्रा इसीपुर दुर्गेश शुक्ला कोइरीपुर आदि मुख्य है।