लंभुआ में सीओ कार्यालय का उद्घाटन

लंभुआ में सीओ कार्यालय का उद्घाटन


 सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स लंभुआ कोतवाली के सामने स्थित नवनिर्मित सीओ कार्यालय का रविवार को विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद उद्घाटन किया गया। सीओ अब्दुस सलाम ने फीता काटा। इससे पूर्व अस्थाई रूप से सीओ कार्यालय ब्लॉक परिषर में चल रहा था। लंभुआ में लोगों की बहुत दिन से सीओ कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग थी। लोग 22 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में स्थित कार्यालय में जाकर अपना काम कराते थे। तमाम मुकदमों में बयान के लिए, वाहनों के चालान इत्यादि कार्यों के लिए भी लोगों को जिला मुख्यालय में स्थित कार्यालय में जाना पड़ता था। उसके बाद लगभग 1 साल से ब्लॉक परिसर में अस्थाई रूप से सीओ कार्यालय चल रहा था। अब नवनिर्मित कार्यालय बनकर तैयार होने के बाद रविवार को विधि विधान से उद्घाटन किया गया और कार्यों की शुरुआत की गई। सीओ ने बताया कि अब लंभुआ सर्कल में आने वाले सभी थाना क्षेत्र के लोग लंभुआ में ही आकर अपना कार्य कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 22 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। आम जनमानस की पुलिस से संबंधित समस्याओं को प्रतिदिन सुना जाएगा और उसका निस्तारण कराया जाएगा। मौके पर कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा, उप निरीक्षक जसवीर सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post