बस स्टेशन पहुंचे एआरटीओ पांच बसों का किया चालान, मचा हड़कंप
वाहन के चालान से मचा हड़कंप
सुल्तानपुर । एआरटीओ प्रवर्तन नंद कुमार ने 5 बसो में मिली कमियों के आधार पर चालान कर दिया । पी. टी.ओ अश्वनी उपाध्याय बाराबंकी में 16 बसो का चालान किया।ए आर टी ओ नंद कुमार ने सभी वाहन चालकों को चेतावनी दी कि अगर बिना नियम का पालन किए सड़क पर वाहन निकलेंगे तो वाहन चालकों के और उनके मालिकों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार वाहन स्वामी स्वयं होंगे। इस अवसर पर ए.आर.एम. सुल्तानपुर प्रवर्तन सिपाही ओमप्रकाश प्रवर्तन सिपाही विष्णु कांत वाजपेई प्रवर्तन चालक अफजल खान अन्य प्रवर्तन स्टाफ सहित आदि उपस्थित रहे।
Tags
राज्य