खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेल प्रशिक्षक की है आवश्यकता

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेल प्रशिक्षक की है आवश्यकता


मानक पूरा करने वाले खेल प्रशिक्षक 16 अगस्त तक जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में करें आवेदन

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स  40 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु उन्हें  आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्देश दिया गया है। यह आवेदन जिला क्रीड़ा अधिकारी सुल्तानपुर के कार्यालय में 16 अगस्त 2024 तक जमा करना आवश्यक है। वर्तमान में 15 खेलो (हॉकी-पुरुष, तैराकी-पुरुष  महिला वॉलीबाल-पुरुष  महिला जिम्नास्टिक पुरुष  महिला एथलेटिक्स पुरुष  महिला क्रिकेट-पुरुष फुटबाल-पुरूष बैडमिण्टन-पुरुष  महिला टेबुल टेनिस-पुरुष  महिला बास्केटबाल-पुरुष  महिला, कबड्डी- पुरुष  महिला कुश्ती-पुरूष  महिला बाक्सिंग पुरुष हैण्डबाल-पुरूष महिला एवं जूडो-पुरूष) के 37 छात्रावासो में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियो को मानदेय रू 01.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किया जाना  है। वर्तमान मे वर्ष 2024-25 में खेल विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनपदो में 15 खेलो में संचालित 37 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासो में प्रशिक्षण देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  प्रशिक्षक की तैनाती किये जाने के लिए निम्नलिखित खेल योग्यता होनी चाहिए। खेल योग्यता में अन्तर्राष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स कामनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स एवं वर्ल्डकप वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो। पदमश्री खेल रत्न पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स विश्व कप एशियन गेम्स कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो। इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  प्रशिक्षक अपने-अपने खेलो की योग्यता प्रमाण पत्र अवॉर्ड प्रमाण-पत्र सहित जिला खेल कार्यालय सुलतानपुर में सम्पर्क कर अपने-अपने आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 16 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत करे। यह जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने दी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post