गौमाता की हाय से भस्म हो जाएगी बीजेपी सरकार-राजेश तिवारी
गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसी हुए मुखर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। गौशालाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा गायों की हो रही दुर्दशा व आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र व प्रदेश सचिव अर्जुन पासी, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की उपस्थिति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से भारी संख्या में कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसी डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। राष्ट्रीय मीडिया कोऑडिनेटर राजेश तिवारी ने कहा कि गौशालाओं में हो रही गाय की हत्या पर कांग्रेस मुखर है। बीजेपी गौ माता के नाम पर वोट माँग कर सत्ता में तो आ गयी, लेकिन अब गाय भूख प्यास से मर रही हैं। गाय की हाय से बीजेपी सरकार भस्म हो जायेगी। दिए गए ज्ञापन में जनपद की सभी गौशालाओं में दिए जा रहे चारे/दवा इलाज की सूचना नियमित सूचना विभाग द्वारा दैनिक अखबार में छपवाई जाए साथ ही साथ अलग-अलग गौशालाओं की संख्या भी घोषित की जाए। इन सभी मांगों के साथ कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी ज्ञापन देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार सिर्फ चुनावी फायदे को लेने के लिए गाय पर बात करती है। पूर्व प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी ने कहा कि गौ माता पर अत्याचार हम कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे वायरल वीडियो में जो कंकाल मृत गायों के देखे जा रहे हैं उनकी दुर्दशा करने वाले अधिकारियों पर प्रशासन दंडनात्मक करवाई करें जिससे भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना घटित हो। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी शहर अध्यक्ष शकील अंसारी प्रवक्ता नफीस फारुकी एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद पीसीसी सदस्य लाल पद्माकर सिंह मिर्जा अकरम बेग कृपा शंकर तिवारी राष्ट्रीय मीडिया कोऑडिनेटर राजेश तिवारी सिराज अहमद भोला जय प्रकाश पाठक महेन्द्र सिंह योगेश प्रताप सिंह तेजबहादुर पाठक ममनून आलम मोहम्मद मोबीन दीपक सोनी आदि कांग्रेसी शामिल रहे।