विकास पांडेय नही बल्कि पड़ोस का अनिल कुमार निकला क़ातिल
12 जुलाई को तालाब में मिला था किशोरी का शव!
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बीते हफ्ते 12 जुलाई को किशोरी हत्या में कादीपुर पुलिस ने असली क़ातिल को पकड़ने का दावा किया है। किशोरी का शव तालाब में उतराता हुआ मिला था। मृतका के पिता की तहरीर पर एक नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें नामजद आरोपी विकास पांडे को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।लेकिन पुलिस की जांच में नामजदगी को लेकर जो सबूत मिल रहे थे, वह दूसरे अभियुक्त की मौजूदगी का इशारा कर रहे थे। पुलिस इस ब्लाइंड केस को वर्कआउट करने में एक हफ्ते का समय लगाया। हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने सर्विलांस के जरिये खुलासा किया है।जिसमें 12 जुलाई किशोरी हत्याकांड में मृतका के करीबी रिश्ते का युवक गिरफ्त में आया है। पकड़े गए हत्यारोपी नेपूंछतांछ में पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल किया। पलियागोलपुर गावँ के ही युवक अनिल कुमार पुत्र राम जतन को पुलिस ने जेल भेज दिया है।जबरदस्ती करने के दौरान विरोध पर किशोरी की जान ली गयी थी! इस हत्याकांड की जांच के दौरान जब पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक तंत्र की मदद ली थी।तफ्तीश में पुलिस को मृतका के पड़ोसी की संलिप्तता मिली थी।हत्या के बाद पुलिस ने मु0अ0सं0 0315/2024 धारा 70 (1)/238/103(1)/3(5) बीएनएस व 3 (2) (v) एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।इस खुलासे में प्र०नि० अशोक कुमार सिंह का0 चन्दन कुमार म० का० संगीता यादव आदि भी रहे।