विद्याधर यादव का मा.लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ प्रमोशन
सगे संबंधियों व क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-पंचायत गोविंदपुर मजरे मखदूमपुर के निवासी-विद्याधर यादव पुत्र हरदयाल यादव का सेना आयुध कोर में सूबेदार मेजर के पद से मा.लेफ्टिनेंट पद पर प्रमोशन हुआ है यह पदोन्नति उनकी उत्कृष्ट सेवा, नेतृत्व क्षमता और सैन्य में ज्ञान के लिए की गई है विद्याधर यादव नें अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया है और अपने देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनकी पदोन्नति सेवा में उनके योगदान और समर्पण को दर्शाती है | इस पदोन्नति पर विद्याधर यादव ने कहा कि मैं अपने देश की सेवा करने के लिए गर्व महसूस करता हूं मैं अपने परिवार दोस्तों और सेना के सभी सदस्यों क़ो धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है विद्याधर यादव की पदोन्नति सेना में एक प्रेरणा के रूप में काम करेगी और अन्य सैनिकों क़ो अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी विद्याधर यादव की पदोन्नति से उनके सगे- संबंधियों व क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है विद्याधर यादव का पांचवीं पीढ़ी में होना गर्व की बात है जो उनके परिवार की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है जो देश की सेवा में समर्पित है यह एक ऐसा परिवार है जो पीढ़ियों से देश की सेवा में समर्पित है और विद्याधर यादव इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं उनकी पदोन्नति से परिवार वालों को गर्व महसूस हो रहा है विद्याधर यादव का सेना में पांचवीं पीढ़ी होना यह भी दर्शाता है कि उनके परिवार में देश की सेवा के प्रति एक गहरी प्रतिबद्धता है यह एक ऐसा मूल्य है जो पीढ़ियों से चला आ रहा है और विद्याधर यादव इसके जीवंत उदाहरण है यही नहीं छठी पीढ़ी विद्याधर यादव के पुत्र वैभव यादव सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं विद्याधर के छोटे भाई रामधर यादव ने बताया कि वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी सेना में जाकर देश की सेवा करती रहे विद्याधर यादव की सफलता से खुश होकर रामदयाल राम प्रकाश रमेश कुमार रघुनाथ सुनील कनिष्क यादव सौम्या कुशाग्र आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है