78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मधैया के छात्रों ने प्रस्तुत किया भव्य कार्यक्रम
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। स्वतंत्रता दिवस पर स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया के छात्र-छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र दुबे विद्यालय प्रबंधक प्रेमनाथ शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार रूबी यादव प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ल आदि ने ध्वजारोहण व महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया । मधैया इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्रा तन्वी , आकांक्षा ,वंदना , कृष्णा ने देश भक्ति व हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों को खूब गुदगुदाया तथा वृक्षारोपण व अग्निचक्र का साहसिक कार्यक्रम 6 , व 7 के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक ने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेकर स्वतंत्रता नायकों ने जो आजादी हमें दिलाई है उनका जितना सम्मान हो कम है।देश के युवा राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान कर सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति व अतिथियों का प्रधानाचार्य ने आभार किया ।इस दौरान जयशंकर त्रिपाठी ,जसवंत तिवारी डा जितेंद्र कुमार मिश्र सरद मिश्र देवी सिंह शक्ति सिंह जवाहर लाल यादव राकेश कुमार यादव कृष्ण कुमार उपाध्याय राम गरीब बृजेश मिश्र रमेश मिश्र व क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे ।