अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षा मित्र करेंगे प्रदर्शन
महिला शिक्षामित्रो मे भारी उत्साह
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 12 अगस्त 2024 को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन बीएसए कार्यालय सुल्तानपुर पर किया गया है ।जिसमें शिक्षामित्रो की विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा । शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा के द्वारा सभी शिक्षामित्र से आह्वान किया गया है कि भारी से भारी संख्या में बी एस ए कार्यालय दोपहर 2:30 बजे पहुंचने का निवेदन किया गया है। संगठन की महिला मोर्चा जिला प्रमुख किरन वर्मा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम मिश्रा महिला मोर्चा महामंत्री रीना उपाध्याय ज्ञानेश्वरी मिश्रा प्रतिभा सिह, पुष्पा ने बताया कि सारी तैयारी पूर्ण हो गई है। सभी शिक्षामित्रो को धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया गया। संगठन की महिला मोर्चा महामंत्री रीना उपाध्याय ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों का बीएसए कार्यालय में जमावड़ा होगा ।शिक्षामित्र बहुत ही मुश्किल का जीवन जी रहे हैं । सिर्फ ₹10000 मानदेय में उनका जीवन यापन किस स्थिति में हो रहा होगा इसकी कल्पना करना भी भयावह होगा।