जीएसटी पंजीकरण से व्यापारियों को मिल रहा लाभ,सरकार चला रही जागरूकता अभियान
सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। सुल्तानपुर में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत जीएसटी पंजीकरण के महत्व को विस्तार से समझाया गया।
संतोष कुमार अपर आयुक्त राज्य कर अयोध्या क्षेत्र ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण व्यापारिक सम्मान का प्रतीक है और इससे व्यापारी देश और प्रदेश की विकास योजनाओं में भागीदार बनते हैं। अब सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इसके लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
राज्य सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं, जिनमें ₹1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार तक के व्यापारियों के लिए समाधान योजना, ₹10 लाख तक की व्यापार बीमा योजना, और एस एम एस के माध्यम से सरल रिटर्न दाखिल करने की सुविधा शामिल है।
इसके अलावा क्यू आर एम पी योजना के तहत छोटे व्यापारियों को मासिक/त्रैमासिक रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है। ₹2.5 लाख से ऊपर के सरकारी भुगतानों पर 2 फीसद टी डी एस की कटौती की जानकारी भी दी गई है।इसी कड़ी में उद्योग व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने कहा की सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा 5लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया और विकलांग हो जाने पर भी उतनी राशि दुर्घटना बीमे की मिलेगी और व्यापारी का परिवार इससे लाभान्वित होगा ।जी एस टी पंजीयन व्यापारी खूब बढ़ चढ़ कराएं इससे व्यापारी बिना डर के व्यापार कर सकता है व्यापारी जागरूक हों और हर आने वाली योजना का लाभ लें ।
इस मौक़े पर ज्वाइंट कमिश्नर एल एन शरण, अभिषेक प्रताप सिंह, विनोद यादव डिप्टी कमिश्नर, डी सी अभिषेक प्रताप चौहान, ए सी रियाज़ अहमद, पंकज कुमार, एस टी ओ बृजेश मौर्या,विकास सिंह टैक्स बार एसोसिएशन, ओम प्रकाश सिंह साचिव, अरुण श्रीवास्तव सीनियर ऐडवोकेट एवं व्यापार मण्डल की तरफ़ से हाजी मो0 इलियास खान, आनन्द पाण्डेय, अजमत खान मो0 आसिफ़, अफ्तार अहमद, सरफराज, शहज़ाद, जावेद अहमद, मो0 शफीक खान, एमआर नंदवंशी आदि मौजूद रहे।