जब टीचर के किरदार में दिखी ट्रेनी आईएएस व बीडीओ वैशाली

जब टीचर के किरदार में दिखी ट्रेनी आईएएस व बीडीओ वैशाली


ब्लैक बोर्ड पर हल कराए बच्चों से गणित के सवाल सही जवाब पर जाहिर की प्रसन्नता

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स ट्रेनी आईएएस व बल्दीराय ब्लॉक की बीडीओ वैशाली शुक्रवार को एक टीचर के रूप में किरदार अदा करती दिखाई दी। वो क्षेत्र के हैथलाकलां कम्पोजिट स्कूल पहुंची, टीचर की तरह क्लास के छोटे बच्चों को ब्लैक बोर्ड के पास उन्होंने गणित के सवाल दिए और उसको हल कराया।यहां ब्लैक बोर्ड पर उन्होंने लिखा 10-5 क्या होगा, बच्ची ने जवाब लिखा 5, इसके बाद उन्होंने लिखा 4×4 ये क्या होगा। बच्ची ने उत्तर में लिखा 8 तो उन्होंने प्रसन्न होकर कहा गुड। इसी प्रकार एक बच्चे को बुलाकर उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर गणित का सवाल लिखा और संतोष जनक जवाब पाकर उसकी भी प्रशंसा की।नयी लाइब्रेरी,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और किचन गार्डन के निर्माण के लिए किया निरीक्षण।खंड विकास अधिकारी बल्दीराय ने ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखबड़ेरी एवं कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला का निरीक्षण किया है। उन्होंने कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी।प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने इन किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी। कई विद्यालयों में सफाई की बेहतर व्यवस्था देख नाराजगी जतायी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाये। कहा कि प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है।विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा,उसी से उनका मार्गदर्शन होगा। बीडीओ ने अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी। इस दौरान साथ में एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह एडीओ आईएसबी शिवकुमार शिक्षक संदीप कुमार पांडेय रामधर यादव भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post