कादीपुर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 कादीपुर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप




सुलतानपुर, 13 जून 2025 – जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरावा गांव में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान कुसुम तिवारी के रूप में हुई है, जो गांव निवासी मयंक मिश्रा की पत्नी थीं। कुसुम का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।



घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतका के पिता सुभाष तिवारी, निवासी ग्राम रुस्तमपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास हो रहा है।



कादीपुर कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



घटना के बाद से मृतका के मायके पक्ष में आक्रोश है और न्याय की मांग को लेकर परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post