पुलिस की तत्परता से बच्ची की सकुशल वापसी, परिवार ने जताया आभार

 पुलिस की तत्परता से बच्ची की सकुशल वापसी, परिवार ने जताया आभार



♦चांदा, सुल्तानपुर


चांदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सराहनीय घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक लापता बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंपा गया।निकी गुप्ता (निवासी: ग्राम बक्शा, जिला जौनपुर) ने सूचना दी थी कि 8 अप्रैल 2025 को उनके पति मोहित गुप्ता (निवासी: सोनावां, थाना चांदा, सुल्तानपुर) उनकी पुत्री कुकी निशा को खेलने के बहाने घर से ले गए थे, जिसके बाद बच्ची वापस नहीं आई। इस सूचना पर 9 अप्रैल को डायल 112 पर मामला दर्ज किया गया, जिसके आधार पर कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, दीवान राम सिंह तथा कांस्टेबल सुमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद किया और मां के सुपुर्द किया। निकी गुप्ता ने थाना चांदा में लिखित सूचना देकर बताया कि अब उनकी बच्ची सुरक्षित उनके पास है। उन्होंने पति मोहित कुमार से किसी प्रकार की शिकायत नहीं जताई और कहा कि दोनों पक्ष अब आपसी सहमति से मामले को सुलझा चुके हैं। 



इस कार्यवाही में गवाह के रूप में राजेश कुमार, साबिवी देवी और अर्मीला देवी उपस्थित रहे। परिवार व स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस संवेदनशील व सराहनीय कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post