लोक गीतों से हम पुरातन परम्पराओं को जीवंत रखते हैं:योगेश पांडेय
आल्हा एवं लोकगीत का ग्रामीणों ने उठाया लुफ्त
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स।सदर विधानसभा (जयसिंहपुर) के ब्लाक जयसिंहपुर में न्याय पंचायत जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में आल्हा एवं लोकगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसमे ब्लॉक और अगल-बगल गांव के सम्मानित लोग उपस्थिति रहे। सभी ने लोकमंच में गायन का आनंद उठाया। कार्यक्रम के संयोजक सदस्य (पीसीसी ) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी,योगेश पांडेय के द्वारा वरिष्ठ आल्हा गायक और रामचरित मानस रामायण तथा भजन कीर्तन आदि गायकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।योगेश पांडेय ने बताया की लोकगीतों के माध्यम से हम अपनी पुरातन परम्पराओं को जीवंत रखते हैं और कलाकारों का उत्साहबर्धन भी होता है। हर्षनारायण मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा जिला महासचिव, राजेश ओझा वरिष्ठ नेता, अभिनव श्रीवास्तव जिला सचिव, समीर मिश्रा जिला महासचिव, अनिल पांडेय,लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश मिश्रा, अनिल तिवारी, जगरनाथ शुक्ला, बाल्मीक सिंह, गोली प्रधान, सन्दीप क्षेत्र पंचायत सदस्य, अम्बिका मिश्रा, टाइगर मिश्रा आदि पुरुषोत्तमपुर गांव के बहुत सी जनता मौजूद रहीं ।