बच्चों को मिला शिक्षा व पर्यावरण का संदेश, हुआ सम्मान
ग्राम बासुपुर, दामोदरपुर, ब्लॉक जयसिंहपुर, तहसील जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक विद्यालय बासुपुर (ग्राम सभा दामोदरपुर) में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा सामग्री, पोषक खाद्य सामग्री, ड्राइंग किट, चॉकलेट, केला आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष श्री अंकुर पांडेय ने की। परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के बीच श्लोक प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें विजयी बच्चों को सम्मानित कर प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने की अपील की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हर्ष नारायण मिश्र, विशिष्ट अतिथि राजेश ओझा, करुणा शंकर तिवारी,अनिल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडेय, संगठन मंत्री सुरेंद्र तिवारी,अनूप तिवारी, कोमल देव दूबे, अशोक मिश्र, रत्नेश शुक्ला,अजीत तिवारी, कुलदीप सिंह, आशीष पांडेय , जिला सचिव धर्मराज जी, जयप्रकाश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश शुक्ला, आदर्श मिश्रा, गौरव, सुरेश कुमार पांडेय, गोपाल जी, व जिला मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ संतोष पांडेय सहित परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन की सभी ने सराहना की। संचालन जिला महा- सचिव संजय मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व जन सामान्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी आईपीएस व पूर्व डीजीपी ने जिला अध्यक्ष श्री अंकुर पांडे से फोन पर वार्ता करके कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना भी किया। जिला अध्यक्ष अंकुर पांडे ने कहा कि हम और हमारा संगठन इसी तरह ब्राह्मण हित के साथ-साथ सर्व समाज की सेवा निरंतर निस्वार्थ भाव से लगातार करते रहेंगे जिससे समाज को एक सही दिशा और नई दिशा मिल सके।