गोसाईगंज में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल, भेजे गए अस्पताल

 गोसाईगंज में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल, भेजे गए अस्पताल




सुलतानपुर। थाना गोसाईगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात 19/20 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली सूचना के अनुसार, क्षेत्र में कुछ संदिग्ध अपराधियों की मौजूदगी की जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल एसओजी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी।




पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाशों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।




मुठभेड़ स्थल से अपराधियों के पास से हथियार व संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों घायल अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।


घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।




फिलहाल इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है और अपराधियों के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सतर्कता व साहसिक कार्रवाई के लिए सराहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post