कमला नेहरू संस्थान में मांक नैक पियर टीम द्वारा निरीक्षण कार्य प्रारंभ

कमला नेहरू संस्थान में मांक  नैक पियर टीम द्वारा निरीक्षण कार्य प्रारंभ


सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स कमला नेहरू संस्थान सुल्तानपुर में दो दिवसीय मांक नैक निरीक्षण का शुभारंभ दिन शुक्रवार को फरीदीपुर परिसर से किया गया। इस परिसर के कांफ्रेंस हाल में मांक नैक पियर टीम के प्रमुख प्रोफेसर दिलीप कुमार दूरेहा द्वारा संस्थान संस्थापक बाबू के.एन.सिंह व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस दौरान कमला नेहरू संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह व आई क्यू ए सी निदेशक प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह नें पियर टीम के प्रमुख प्रोफेसर दिलीप कुमार दूरेहा को बुके शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ संस्थान के उपप्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह व मुख्य अनुशास्ता सुधांशु प्रताप सिंह द्वारा प्रोफेसर दूरेहा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में मंच संचालक डॉ इन्द्रजीत कौर के आह्वान पर डॉ सुनीता राय नें डॉ दूरेहा, फार्मल वाइसचांलर लक्ष्मीबाई नेशनल इन्सटिट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन ग्वालियर व पियर टीम के निमित्त स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस औपचारिकता के उपरांत नैक पियर टीम  के समक्ष संस्थान प्राचार्य व आई क्यू आई सी निदेशक द्वारा संस्थानिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह नें संस्थान स्तरीय गुणात्मक आख्या प्रस्तुत करते हुए कमला नेहरू संस्थान के विजन व मिशन को स्पष्ट किया। इन्होंने सन् 1973 से अबतक प्रत्येक संकाय के प्रगतिशील शैक्षिक वातावरण, कार्यशैली व बहुआयामी स्तरोन्नयन से मांक नैक पियर टीम को अवगत कराया। इन्होंने कहा कि इस ए ग्रेड प्राप्त संस्थान का लक्ष्य यह है कि भविष्य में बहु विषयक उच्चशिक्षा ग्रहण करने हेतु यह संस्थान  प्रादेशिक स्तर पर प्रथम विकल्प के रूप में स्थान प्राप्त करे। इसीक्रम में आई क्यू ए सी निदेशक प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह नें नैक के प्रत्येक मापदंड के अनुरूप संस्थान के प्रगतिशील गुणात्मक पहलूओं से अवगत कराया। इनके द्वारा  आई क्यू ए सी टीम की महत्वपूर्ण बैठकों, संस्थान की अकादमिक विकास व शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इन्होनें 2018-19 से 2022-23 तक नैक संस्था को प्रेषित वार्षिक प्रतिवेदन को भी प्रस्तुत किया । इसके उपरांत नैक पियर टीम व  संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में निर्धारित पाठ्यक्रम व छात्र केन्द्रित विभागीय शैक्षिक गतिविधि पर गहन चर्चा की गई। विभागीय निरीक्षण के क्रम में प्रोफेसर दूरेहा के नेतृत्व में कृषि शिक्षा विधि बी बी ए व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र डिप्लोमा व आई टी केन्द्र तथा वाणिज्य विभाग का माॅक नैक पियर टीम नें विजिट किया। इस टीम नें इन सभी विभागों के शैक्षिक वातावरण का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान इन सभी विभागों नें प्राध्यापकों के नेतृत्व में विषयगत शैक्षणिक गुणात्मक   गतिविधियों से पियर टीम को अवगत कराया। साक्ष्य के तौर पर इन सभी विभागों द्वारा आयोजित पाठ्यक्रम व  पाठ्यसहगामी क्रियाओं आदि गतिविधियों पर निर्मित पंचवर्षीय प्रतिवेदन का निरीक्षण व मूल्यांकन नैक पियर टीम नें किया। इसी के साथ प्रोफेसर दूरेहा नें फरीदीपुर परिसर के जिम्नेजियम विधि मूटकोर्ट डेयरी उत्पाद एवं बायो कम्पोस्ट यूनिट का निरीक्षण किया। प्रथम दिवसीय निरीक्षण के अंतिम दौर में कमला नेहरू संस्थान के मुख्य परिसर के अम्बेडकर हाल में नैक पियर टीम नें संस्थान के सभी प्राध्यापकों व गैरशिक्षक कर्मचारीगणों के साथ बैठक आहूत की। इस दौरान कमला नेहरू संस्थान व इसके विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शैक्षिक व गैरशिक्षक कर्मचारीगणों के कार्यात्मक दृष्टिकोण से नैक पियर टीम अवगत हुआ। आज के निरीक्षण कार्यक्रम में संस्थान के प्रोफेसर वी पी सिंह प्रोफेसर बिहारी सिंह प्रोफेसर रंजना सिंह प्रोफेसर  प्रोफेसर वाई वी सिंह प्रोफेसर मीनाक्षी पाण्डेय डॉ शक्ति सिंह डॉ अवधेश प्रताप सिंह डॉ ओबैद अख्तर डॉ संतोष कुशवाहा सहित समस्त आई क्यू ए सी सदस्य डॉ सुधाकर शुक्ल डॉ नवीन विक्रम सिंह व डॉ संजय पांडेय के साथ साथ गैरशिक्षक कर्मचारी अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post