गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर में पर्यावरण सुरक्षा पर हुआ कार्यक्रम
पर्यावरण सुरक्षा एवं जन जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर में प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से सरकार द्वारा नीले आकाश के लिए स्वच्छ हवा के 5वीं अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में Invest in clean Air Now विषय पर पर्यावरण सुरक्षा जनजागरूकता हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आकर्ष शुक्ला एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय के 100 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डॉ शुक्ला ने लोगों को वर्तमान में पर्यावरण को हो रहे नुकसान एवं उसे संरक्षित करने के उपाय बताए। विशिष्ट अतिथि विकास यादव ने हमारे जीवन मे पेड़ पौधे के महत्व के विषय पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भारत में जनसंख्या के आधिक्य को मानवीय पूंजी में बदलने की आवश्यकता है जिसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वस्थ वायु एवं शुद्ध जल की आपूर्ति एवं स्वच्छता के लिए नीति निर्धारकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. की छात्रा सानिया अंसारी, द्वितीय स्थान बी.ए. 5 सेमेस्टर की दीपांजलि सिंह एवं तृतीय स्थान बी. एस. 1 सेमेस्टर की दीक्षा पाल एवं बी. कॉम 3 सेमेस्टर की चांदनी ने प्राप्त किया जिन्हें मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा मोमेंटो एवं प्रणाम पत्र वितरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन वाणिज्य संकाय के डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो. नसरीन प्रो. मनोज कुमार मिश्र डॉ सूर्यप्रकाश मिश्र डॉ अजय कुमार शुक्ला डॉ आलोक तिवारी डॉ अजय कुमार मिश्र डॉ दीपा सिंह श्री विशाल विश्वकर्मा डॉ दिनकर प्रताप सिंह नंदलाल आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ऊर्फ शेख खुशी पाण्डेय सलोनी दीक्षा अंशू दीपांजलि श्रद्धा हरिओम प्रशांत स्वेतमणि आदि का विशेष सहयोग रहा।