लखनऊ से गुमसुदा प्रीति मिली लम्भुआ में

लखनऊ से गुमसुदा प्रीति मिली लम्भुआ में


लम्भुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स  लखनऊ से गायब प्रीति मिली लम्भुआ में दिमाग का काम न करना यह पता नहीं लग सका कब लखनऊ से लम्भुआ तक कैसे पहुंची घायल अवस्था में मिलने के कारण लम्भुआ थाना कोतवाली की 112 और एंबुलेंस की सहायता से लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रीति सोनकर को  भर्ती कराया गया जिनका मूल निवास पत्रकारों के पूछने पर बताया गया वह दुबग्गा की रहने वाली है जो लखनऊ में पड़ता है  संतोष पाण्डेय जो समाज सेवी और पत्रकार भी हैं ने अपने संपादक पुष्पेंद्र पाण्डेय जो वन टू वन न्यूज़ से समय लगभग 6:35 पर बात की और फिर वीडियो कॉल करके दिखाया भी पूरा हुलिया लिखते हुए भेजो फोटो वायरल होते ही दुबग्गा के इंस्पेक्टर ने पुष्पेंद्र पाण्डेय और संतोष पाण्डेय से बात की और यह बताया कि यह महिला 2 सितंबर से गायब होने की सूचना मेरे कोतवाली में लिखी गई है कोतवाली प्रभारी ने घर वालों को सूचना दी अपने मतहत उपनिरीक्षक मथुरेस अवस्थी को मोहित सोनकर जो लड़की के भाई हैं को साथ में बहन प्रातः लखनऊ से रवाना होकर लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लम्भुआ के स्थानीय लोगों और अस्पताल के द्वारा प्रीति को भोजन भी कराया गया और इलाज भी वही उपनिरीक्षक द्वारा लम्भुआ कोतवाली में सूचना दी और अस्पताल से डिस्चार्ज कागज लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए जाते-जाते अवस्थी जी ने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post