प्राकृतिक खेती के लिए केवीके वैज्ञानिकों को किया पुरस्कृत

प्राकृतिक खेती के लिए केवीके वैज्ञानिकों को किया पुरस्कृत


सुलतानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स प्राकृतिक खेती एवं अनुसूचित जाति उपयोजना प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में तैनात वैज्ञानिकों को शासन ने पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर एवं प्रसार निदेशालय सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला में प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 जयेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर कृषक बन्धु लागत में कमी एवं गुणवत्ता युक्त उत्पाद प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि के साथ ही मृदा एवं मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। तीन दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अवसर पर अटारी कानपुर के निदेशक डा0 शान्तनु कुमार दुबे, महा निदेशक-उपकार डा. संजय सिंह एवं विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post