बैंक प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक मुख्यालय के सभा कक्ष में हुई संपन्न

बैंक प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक मुख्यालय के सभा कक्ष में हुई संपन्न


निक्षेप ऋण वितरण एवं वसूली मद में बैंक द्वारा की गई प्रगति की हुई समीक्षा

बैंक की एन पी ए कम करने हेतु शाखा प्रबंधकों को जारी होंगे निर्देश जी एम सहकारी बैंक

सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स जिला सहकारी बैंक लि०, सुलतानपुर के सभापति योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक  12 सितम्बर 2024 को बैंक मुख्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक मे माह अगस्त 2024 तक के निक्षेप ऋण वितरण, वसूली एवं व्यवसाय विविधीकरण योजनान्तर्गत वितरित ऋण एवं वसूली मद में बैक द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा की गयी। बैंक द्वारा वेतनभोगी सहकारी समिति के माध्यम से मु० 1167.54 लाख रु० पर्सनल लोन के माध्यम से मु0 36.89 लाख रु० माह अगस्त 2024 तक एवं के.सी.सी. ऋण के माध्यम से मु० 458.83 लाख रु० का ऋण वितरण किया गया है। बैंक प्रबन्ध समिति द्वारा वर्ष 2024-25 में निक्षेप विनियोजन विविधीकरण योजनान्तर्गत ऋण वितरण कर व्यवसाय में वृद्धि करने तथा बकाये की वसूली कर बैक की एन.पी.ए. कम करने हेतु शाखा प्रबन्धकों को निर्देश निर्गत करने का निर्णय लिया गया। बी-पैक्स सदस्यता अभियान के दौरान 51345 सदस्य बनाये गये। जिनसे मु0 118.19 लाख रु० शेयर के रुप में प्राप्त हुए, सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वोले 17 स्वयं सेवकों को अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह बैंक जी एम विजय वर्मा और संचालकगण  द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में संचालक  शिवाकान्त मिश्र  कृष्ण नारायण तिवारी अजय सिह अभय सिंह बासदेव यादव  कल्पना एवं  गीता सिंह व अन्य संचालक उपस्थित रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post