आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एजुकेटर भर्ती के खिलाफ किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एजुकेटर भर्ती के खिलाफ किया प्रदर्शन



सुल्तानपुर। 3 सितंबर 2024 को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सुल्तानपुर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी एकजुटता दिखाई । धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह प्रदेश प्रभारी महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा ई सी सी ई एजुकेटर की भर्ती पर  रोक लगाये जाने का अनुरोध किया और सरकार के निर्णय पर रोष व्यक्त करते हुए सभा के समक्ष सरकार को चेतावनी दी कि यदि योग्य एवं ट्रेंड आंगनबाड़ी के रहते ई सी सी ई एजुकेटर की भर्ती की गई तो हम सभी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। सरकार हम सभी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दे जब तक राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता तब तक मानदेय कम से कम 20000 रुपए प्रति माह दिया जाए। इसी तरह जिला अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव महामंत्री कनकलता त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए एजुकेटर वैकेंसी का विरोध किया व आंगनबाड़ी का शोषण बंद करने के लिए शासन को आगाह किया और कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों से 32 विभागों के काम लिए जाते हैं और जब उनके सम्मान की बात आती है तो उनके साथ सही निर्णय नहीं किया जाता । हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की 3 वर्ष 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ाने और विकसित करने की ट्रेनिंग देने के बाद एजुकेटर रखना बिल्कुल ही गलत है। धरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट टी पी ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post