लम्भुआ । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन लम्भुआ व शिक्षामित्र सयुंक्त मोर्चा के तत्वावधान मे आयोजित शिक्षा मित्रों को पांच सितंबर 2024 को निदेशालय घेराव का कार्यक्रम आहूत किया गया है । उक्त कार्यक्रम शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा के लगभग सभी संगठनो के पदाधिकारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दे रहे है । सभी शिक्षामित्रो से अपील है कि सभी निदेशालय पहुंच कर आन्दोलन को सफल बनाए। ब्लाक अध्यक्ष विवेक सिंह ने सभी से अपील किया कि आप सब भारी से भारी संख्या मे निदेशालय पहुंचे। शीला पाण्डेय व बबिता सिंह ने कहा की इस बार महिलाए शत प्रतिशत कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेगी। 6 सितम्बर से दो दो मण्डल प्रत्येक दिन निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करेगे ।ब्लाक महामन्त्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि धरना तभी समाप्त होगा जब हमारी सम्पूर्ण मांगे मागी जाऐगी ।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री जयप्रकाश यादव विजय कुमार ,राम अवध, शिव बहादुर , सुभाष विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश, केसरी सुमन सिंह, महेश तिवारी,फूल कुमारी, सुभाषिनी कादंबरी पांडे, मालती यादव, महेश तिवारी, शारदा यादव, शीला देवी, बबीता सिंह ,लीलावती यादव, अनारा देवी, ममता सिंह, सुमन पांडे, गुड़िया सरोज ,इंद्रावती ,कैलाश सिंह, शशि बाला ,उषा यादव ,अखिलेश वर्मा , आदि मौजूद रहे।
Tags
राज्य