यूजीसी नेट परीक्षा पास कर शिवांगनी ने बढ़ाया जिले का मान।
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। दूबेपुर ब्लॉक के पलहीपुर ग्राम सभा की शिवांगनी सिंह ने यूजीसी नेट इंग्लिश से परीक्षा पास कर अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि सुलतानपुर जिले का भी मान बढ़ाया। शिवांगनी ने बताया कि हमारे इस सफलता का श्रेय मेरे माता- पिता तथा मेरे बड़े भाइयों का है। उनकी माता मीरा सिंह ने बताया कि शिवांगनी बचपन से ही पढ़ने में अच्छा स्थान लाती रही हैं।उनके पति धर्मेद्र सिंह उर्फ अक्षय ने अपने पत्नी की कामयाबी पर खुशी जताते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस दिल्ली स्कूल से प्राप्त किया तथा उच्चतम शिक्षा के एन आई सुलतानपुर से प्राप्त हुए है। शिवांगनी के इस सफलता से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । तथा बधाई देने लोग उनके निजी आवास पहुंच रहे है। ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसे ही बहु से हमारे ग्राम की बेटियों और बहुओं के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए । तभी हमारे देश समाज में परिवर्तन आए गा। ग्राम सभा के वरिष्ठ व्यक्तियों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पालहीपुर ग्राम सभा ही नहीं बल्कि सुलतानपुर भी गौरवान्वित हो रहा है ।इस मौके पर कुंवर बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर जीत सिंह, सुनील सिंह, दीपक , भूपेंद्र, अर्पित आदि लोग मौजूद रहे।