ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
लंभुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। लंभुआ स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय थाने की पुलिस ने महिला के शव को रेलवे ट्रैक से निकालकर बाहर लाए और विधिक कार्रवाई शुरू की। महिला की शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर खबरें चलाई और सोशल मीडिया पर चली खबर की जानकारी परिजनों तक पहुंची तो परिजनों ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। मृतक के पति सुरेश ने बताया कि यह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खसड़े निवासी सुरेश यादव की 35 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी जो मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था। वह शुक्रवार को देर शाम घर से कही बाहर निकल गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता ना चल सका। शुक्रवार की सुबह महिला का शव लंभुआ स्टेशन के पास वाराणसी टू लखनऊ रेलवे लाइन पर पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की एवं मौके पर पहुंचे परिजनों की शिनाख्त पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। लंभुआ रेलवे स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल जीआरपी रमाकांत यादव ने बताया कि यह घटना सुबह माल गाड़ी से हुई है। वहीं महिला के तीन बेटियां व एक बेटा है बड़ी बेटी दीक्षा 14 वर्ष आकांक्षा 10 वर्ष आराध्या 8 वर्ष वहीं बेटा कार्तिक 4 वर्ष का है। महिला की मौत से बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।