जल भराव से दर्जन भर से ज्यादा परिषदीय विद्यालय प्रभावित

3 दिन हुई बरसात में स्कूल बना तालाब बच्चों को हो रही परेशानी


जल भराव से दर्जन भर से ज्यादा परिषदीय विद्यालय प्रभावित

लंभुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद निकली धूप से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जल भराव की जद में हैं। विद्यालय परिसर में जल जमाव होने से सोमवार को शिक्षक व छात्रों को पानी से होकर विद्यालय पहुंचाना पड़ा। जल भराव के कारण शिक्षकों ने अध्यापन का कार्य कहीं पंचायत भवन तो कहीं किसी के घर पर की है। दरअसल, एक ओर बारिश जहां फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही। वहीं, दूसरी ओर भराव व निचले हिस्सों में जलजमाव से लोग आफत महसूस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हो रही है।कई गांव का परिषदीय विद्यालय तालाब में तब्दील हो गया है। कस्बा के ब्लाक संसाधन के कुछ दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पुरन व गजापुर के परिसर में जलभराव है। मौजूदा समय में बरसात के चलते कक्षाएं संचालित करने में मुश्किलें हो रहीं हैं। मुख्य गेट तक जलभराव हो जाने से अब विद्याíथयों को पानी से होकर अपने क्लास रूम तक पहुंचना पड़ रहा। कमोवेश यही हाल प्राथमिक विद्यालय चौकिया,उमरपुर,कोटवा,नूरम पट्टी,सिरिया का पूरा, देवलपुर का है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केदारनाथ दुबे ने बताया कि लंभुआ ब्लॉक में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं एक कस्तूरबा गांधी परिषदीय सहित 176 विद्यालय संचालित हैं तीन दिन हुई भीषण बारिश के कारण लगभग 50% विद्यालयों में जल भराव की स्थिति है जिसको देखते हुए कई विद्यालयों के अध्यापकों ने पंचायत भवन या बाहर किसी सुखे स्थान पर शिक्षण कार्य जारी रखा

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post