आस्था व विश्वास का केन्द्र नवदुर्गा धाम शुकुल उमरी

आस्था व विश्वास का केन्द्र नवदुर्गा धाम शुकुल उमरी


समाजसेवी मोनू गिरि द्वारा नव दिन विशाल भंडारे का आयोजन

चांदा न्यू गीतांजलि टाइम्स  सुलतानपुर  नवरात्रि के पावन बेला पर भक्ति के भाव की अजब ही कहानी देखने को मिलती है । इसका उदाहरण प्रत्येक शारदीय नवरात्रि में नव दुर्गा धाम शुकुल उमरी में देखने को मिलता है ।  नव दुर्गा धाम शुकुल उमरी की स्थापना चैत्र नवरात्रि में वर्ष 2021 में हुई । गांव के ही प्रतिष्ठित परिवार सेठ गिरि द्वारा माँ दुर्गा के नव स्वरूपो के मूर्तियो सहित एक माँ की बड़ी मूर्ति स्थापना के साथ भव्य व दिव्य मन्दिर बना । जो क्षेत्रीय लोगो के आस्था व विश्वास का केंद्र है ।  मन्दिर के स्थापना के बाद से वर्ष में प्रत्येक शारदीय नवरात्रि को समाजसेवी व व्यवसायी मोनू गिरि द्वारा प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिन तक प्रतिदिन हजारो से अधिक लोगो के लिए महा भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे गांव सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित होकर माता रानी के दर्शन के बाद महाप्रसाद ग्रहण करते है । प्रतिदिन अलग अलग कलाकारों द्वारा भजन संध्या व मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति की जाती है । मन्दिर के पुजारी दीनानाथ गिरि ने बताया कि माता रानी की अपार कृपा हम भक्तो पर बनी रहती है । मन्दिर में लोग माँ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते है । माता रानी सदैव सबका कल्याण करती है । वही महा भंडारे के आयोजक समाजसेवी मोनू गिरि के नेक कार्य की प्रसंसा क्षेत्रीय लोगो द्वारा खूब की जा रही है । उनके इस नेक कार्य में अतुल हेमन्त कुणाल लाली स्वंय सी बी इशांत राज कुमार प्रजापति दक्ष्य आदि लोग कर रहे है 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post