शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में दशहरा के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में दशहरा के अवसर पर डांडिया के एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय परंपराओं से जोड़ना, सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना और सामाजिक भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने दशहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने अंदर के रावण पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा दी और समाज में अच्छे मूल्यों को आत्मसात करने की बात कही। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल बन गया। उनके साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी डांडिया खेलते हुए आनंद लिया। संगीत की धुन पर सबने समूह में एकसाथ नृत्य किया, जिससे सामूहिकता और मिलजुलकर कार्य करने की भावना का विकास हुआ। अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर नृत्य किया, जिससे परिवार और विद्यालय के बीच के रिश्ते और मजबूत हुए। विद्यालय प्रशासन ने इस मौके पर बच्चों और अभिभावकों के लिए रिफ्रेशमेंट की विशेष व्यवस्था की थी, सभी ने मिलकर इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और एक-दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएं दीं।