राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर में गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवम भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित राजाराम सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर में गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक धर्मपाल सिंह तथा विद्यालय के व्यवस्थापक श्री रबिंद्र सिंह (अधिवक्ता)ने समवेत राष्ट्र ध्वज फहराया राष्ट्र गान के बाद सभी भैया बहिनों द्वारा भारत माता की जय महात्मा गांधी अमर रहे लालबहादुर शास्त्री अमर रहे का उदघोष होने के बाद प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने सभी अतिथियों का परिचय एवम सम्मान किया।कुछ भैया बहिन गांधी जी एवम शास्त्री जी के वेश में वास्तविक रूप में गांधी जी एवम शास्त्री जी ही लग रहे थे।परिचय के उपरांत बहिन उषा शुक्ला ने गांधी जी एवम सुधीर जी ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला।अपने अतिथि उद्बोधन में अतिथि महोदय ने गांधी जी के मन में देश को स्वतंत्र कराने की संघर्ष गाथा उनके विचार को को आज दुनिया आत्मसात करती है और उनके अहिंसात्मक आंदोलन लोगों को एक साथ अंग्रेजो से संघर्ष के लिए आगे आने तैयार करने के विभिन्न प्रसंग भैया बहिनों को बताए तथा उन्हें आत्मसात करने का आग्रह किया इसी प्रकार प्रबंधक जी ने शास्त्री जी के बाल्य काल गंगा नदी को तैर कर पार कर अध्ययन के लिए रामनगर से वाराणसी आना प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने बच्चो को पढ़ने के लिए रिक्शे से भेजने का प्रसंग सुनाकर भैया बहिनों को उनकी सादगी और सदा जीवन उच्च विचार जय जवान जय किसान के नारे को रेखांकित किया। अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अशोक सिंह जी ने सभी अतिथियों एवम अभिभावको के प्रति आभार ज्ञापन किया ,भैया बहिन लड्डू पाकर चहक उठे समापन मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन है के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।