सेवानिवृत्त सीनियर पोस्टमास्टर को दी गयी भावभीनी विदाई
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर अशोक शुक्ला बीते 30 सितम्बर को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। अपने वरिष्ठ अधीनस्थ को डाक अधीक्षक हिमांशु कुमार ने रामदरबार का चित्र व दुशाला ओढाकर शुभकानाएं दी और विदा किया। डाक अधीक्षक ने सेवानिवृत्ति सीनियर पोस्टमास्टर की कार्यशैली की जमकर सराहना की। वहीं डाकघर के अन्य स्टाफ ने भी उन्हें जीवन के नये पड़ाव की बधाई दी। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक दीपक मौर्य, नजर पंकज तिवारी, वर्तमान पोस्टमास्टर डीपी तिवारी, डाक कर्मचारी मण्डलीय सचिव जेपी सिंह, दिलीप तिवारी, पेशकार विकास सिंह, पूर्व सचिव एसपी यादव, डीपी तिवारी, खजांची सर्वेश, कर्मबीर, एजेंट संजय सिंह अनुचर सचिन आदि मौजूद रहे।
Tags
राज्य