बड़े ही धूमधाम से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

बड़े ही धूमधाम से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती


बल्दीराय न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुल्तानपुर-शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के कंपोजिट विद्यालय भवानी शिवपुर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । जयंती के इस अवसर पर संस्था के स्टाप द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । तत्पश्चा विद्यालय परिसर में ही बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया । राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई । प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दुबे के द्वारा छात्रों को गांधी व शास्त्री जयंती का महत्व बताया गया । इसी क्रम में शिक्षक राजदेव यादव के द्वारा स्वच्छ भारत, जीवन को हां, नशे को न, सड़क सुरक्षा और गांधी जी के ग्यारह प्रतिज्ञाओं पर छात्र-छात्राओं से नारे लगवाये गये । इसके बाद विशेष प्रार्थना सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस दौरान शिक्षिका दीपिका यादव, गुडलक सिंह, इंद्रजीत, शिवाकांत मिश्र,अद्दी मिलान व समस्त रसोईया सहित अधिक संख्या में बच्चे मौजूद रहे 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post