बड़े ही धूमधाम से हुआ मूर्ति विसर्जन
लम्भुआ । सुलतानपुर। लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभाओं समेत नगर पंचायत लंभुआ में शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तक मां के 9 रूपों की भक्तों ने पूजा-अर्चना की एवं 10 वें दिन विजयादशमी को माता के भक्तों ने मां की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी आस्था और उत्साह के साथ किया। अलग-अलग स्थानों पर स्थापित पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन को लेकर शनिवार को दोपहर से ही शोभा यात्रा निकाली गई। एवं अलग-अलग पूजा पंडालों से माता की प्रतिमाएं कतारबद्ध तरीके से नगर पंचायत व ग्राम सभाओं में भ्रमण के लिए निकाली गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की जयकारा लगाते चल रहे थे।विसर्जन जुलूस को देखने के लिए क्षेत्र के मुख्य सड़कों के दोनों तरफ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विसर्जन जुलूस अपने-अपने पूजा पंडाल से शुरू होकर, सुप्रसिद्ध पवित्र धाम धोपाप घाट पर पहुंची। यहां वैदिक मंत्र उच्चारणों के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विदाई के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रूट और निर्धारित समयावधि पालन करते हुए देवी-देवता की प्रतिमाएं से लदी गाड़ियां एवं गाजे बाजे के पीछे-पीछे चल रहे भक्तों का हुजूम की सुंदरता देखते ही बन रहा था। अबीर-गुलाल में सराबोर और पटाखा फोड़ कर आतिशबाजी करते हुए भक्त मैया के भजनों पर जमकर झूमते रहे।वहीं, विदाई गीत से भक्तों का आंखे नम हो गई। शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय माहौल में माता दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जित किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन बड़ी ही चाक चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान लम्बुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्रा एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक जसवीर सिंह कस्बा समेत विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।
Tags
धार्मिक