गनपत सहाय पी जी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्राचार्य डॉ अंग्रेज सिंह राणा के दिशा निर्देश पर आत्म निर्भर भारत विषय पर हुआ आयोजन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' की प्रेरणा से भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह राणा के दिशानिर्देश में आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिंदी विभाग की विषय प्रभारी प्रो. नीलाम तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा एम ए प्रथम सेमेस्टर की अंजली मिश्रा को प्रथम, एम ए प्रथम सेमेस्टर की आकांक्षा मिश्रा को द्वितीय और बी एससी तृतीय सेमेस्टर की जीनत खान और बी कॉम तृतीय सेमेस्टर की वैष्णवी मिश्रा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रो. नीलम तिवारी, डॉ. सूर्यप्रकाश मिश्र, डॉ. शाहनवाज आलम, डॉ. आशीष कुमार द्विवेदी और डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र, डॉ द्वारा भोलानाथ, डॉ वेद प्रकाश, डॉ अजय कुमार मिश्र, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ शिवाकांत त्रिपाठी, राजकुमार पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, दिनकर प्रताप सिंह, नंदलाल एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।