लंभुआ थाना व तहसील में मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
लंभुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। लंभुआ थाना सीओ ऑफिस व तहसील में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, जिसे सलामी देकर महात्मा गांधी जी के चित्र पर फूलों की मालाएं अर्पित की गईं। कार्यक्रम का समापन श्रद्धांजलि देकर किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान ने थाने में उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, हम लोग संपूर्ण समस्त प्रभुत्व समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य के निवासी हैं, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय प्राप्त है। वहीं तहसील सभागार में नवागत एसडीएम की उपस्थिति मे महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर थाने पर थाना प्रभारी अखंड देव मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जसवीर सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। तहसील के कार्यक्रम में दोनों एसडीएम प्रशासन एवं न्यायिक तहसीलदार देवानंद तिवारी समेत दर्जनों राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे। नगर पंचायत कार्यालय लंभुआ में भी महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया एवं स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने का भी काम किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अमित सिंह,बड़े बाबू शिव बहादुर,लिपिक अरुण कुमार, सभासद प्रतिनिधि हरिओम अग्रहरि,प्रशांत चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।