धनपतगंज के 16 छात्र करेंगे मण्डल खेलों में प्रतिभाग
धनपतगंज सुल्तानपुर।जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लाक धनपतगंज के विद्यालय जूनियर रामनगर चेती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड मैडल हासिल किये। विद्यालय के 7 बालक और 9 बालिकायें अयोध्या में होने वाली मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। बालिका वर्ग में प्रिया शर्मा, दिव्यांशी, आरती, दिव्या ने कुश्ती तथा जूड़ो और बालक वर्ग शिवा, हिमांशु पाल, आकाश, विवेक ने जूड़ो और कुश्ती में मैडल हासिल किये। छात्रों की उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज श्याम बिहारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी पाण्डेय स्टाफ सिंह पीयूष और छात्रों की लगन एवं मेहनत की सराहना की। बताया की विद्यालय विगत वर्षो में स्टेट के 3 मैडल जीत चुका है मण्डल तथा प्रादेशिक प्रतियोगिताओं में निरंतर अच्छा करता रहा है l विद्यालय की उपलब्धि पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक अरविन्द सिंह, नवीन पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय, सूर्यकान्त त्रिपाठी, रामराज, वरुण सिंह, आरती शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी मण्डल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें दी l