दिव्यांग बच्चों ने अयोध्या में किया शैक्षिक भ्रमण

दिव्यांग बच्चों ने अयोध्या में किया शैक्षिक भ्रमण


सुलतानपुर,संवाददाता समग्र शिक्षा सुलतानपुर के समेकित शिक्षा के अंतर्गत बीएसए उपेंद्र गुप्ता के निर्देश पर डेढ़ सौ दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के तहत अयोध्या ले जाया गया। जहां पर बच्चों ने डोगरा रेजीमेंट,भरतकुंड आदि स्थान का भ्रमण किया।  अयोध्या एक्सपोजर विजिट को शनिवार सुबह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने गोलाघाट में बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार सुधीर कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए शुभकामना दी। दोपहर को अयोध्या पहुँचे दिव्यांग बच्चों ने डोगरा रेजिमेंट और भरतकुंड का भ्रमण करने के साथ गुप्तार घाट स्थित पार्क में खेलकूद की। डीसी श्याम सुंदर ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर डेढ़ सौ दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट अयोध्या में करवाया गया है। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर सुभाष यादव, आर्यन प्रजापति, अभय राज वर्मा, सूर्य प्रकाश तिवारी,रजनी शुक्ला,अंजना,अंजली सिंह,सन्तोष यादव सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग बच्चे और स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post