शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के अर्णव तिवारी व मो. हमजा पहुंचे क्रिएटिविटी लीग 2024 के फिनाले में
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, सुल्तानपुर के कक्षा 7 के अर्णव तिवारी और कक्षा 8 के मोहम्मद हम्जा ने क्रिएटिविटी लीग 2024 के प्रतिष्ठित फिनाले के लिए क्वालीफाई किया है, जो 27-28 दिसंबर को आईआईटी दिल्ली में आयोजित होगा। अपने समर्पित प्रशिक्षक श्री अभय सिंह के मार्गदर्शन में तथा स्कूल के रोबोटिक्स और एआई एजुकेशन पार्टनर थिंकर्सक्लब के सहयोग से, इन प्रतिभाशाली छात्रों ने ग्रेटर नोएडा के स्पर्श ग्लोबल स्कूल में 15 नवंबर को आयोजित जोनल प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उनकी कड़ी मेहनत और स्कूल प्रबंधन के सहयोग ने शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल को इस क्षेत्र का एकमात्र स्कूल बना दिया है, जो ग्रैंड फिनाले में स्थान हासिल कर सका है इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने केलिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रंजीत सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की तथा फिनाले के लिए जो भी आवश्यक उपकरण की आवश्यकता है उसकी उपलब्धता कराते हुए विजेता होने की शुभकामनाएं दी।