राजस्व संग्रह विभाग ने कुर्क किया कुम कुम लंहगा एवं गायत्री मेडिकल स्टोर
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर तहसीलदार सदर के निर्देशानुसार राजस्व संग्रह विभाग की टीम द्वारा वसूली के साथ साथ दो बड़े बकायेदारों पर की गई इलाहाबाद रोड देना बैंक के सामने स्थित कुम कुम लंहगा शाप का बैंक आफ बड़ौदा एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त बकाया राशि रू. 2354000/ के एवज में दूकान को कुर्क कर किया गया शील। वहीं कुड़वार नाका स्थित गायत्री मेडिकल स्टोर को इंडियन बैंक की बकाया राशि रू. 1931273/ के एवज में किया गया कुर्क। कुर्की की कार्यवाही में संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी, सत्यनारायण यादव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, विनय तिवारी, विनोद यादव, अनिल मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता, सुनील तिवारी आदि रहे शामिल।
Tags
राज्य