शाहीन बानो ने 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

शाहीन बानो ने 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल


वाराणसी में हुआ था राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्स। लंभुआ नगर पंचायत में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज मैं पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा शाहीन बानो ने वाराणसी में हुए राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता की 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। वाराणसी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 3000 मीटर की हुई दौड़ में पीपरपुर जनपद अमेठी के निवासी शाहीन बानो ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शाहीन बानो कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है। छात्रा के गोल्ड मेडल प्राप्त करने की इस गौरवशाली उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।  छात्रा शाहीन बानो को विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती उर्मिला सिंह ने सम्मानित किया तथा छात्रा को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। वहीं इस दौरान छात्रा ने बताया कि उसका या स्कूली गेम है जो जिला स्तर,मंडल स्तर पर एथलीट्स प्रतियोगिता को क्रैक करते हुए राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है इसके बाद उसका नेशनल स्तर पर सलेक्शन हुआ है जो अगली 25 नवंबर को नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगी।  इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह,शिक्षक रणवीर सिंह वीरपाल सिंह बयाम शिक्षक,विनोद सिंह, सतीश चंद दुबे, नवनीत सिंह, शफीक अहमद, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post