तीर्थयात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए अध्यक्ष ने कराई बस की व्यवस्था

तीर्थयात्रियों को घर तक पहुंचाने के लिए अध्यक्ष ने कराई बस की व्यवस्था


लम्भुआ, न्यू गीतांजलि टाइम्सट्रक की टक्कर से बस में सवार घायल हुए सभी तीर्थ यात्रियों को बस में बैठाकर नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई महेंद्र सिंह ने बहुत ही भावुकता के साथ उन्हें विदा किया।  बीते सोमवार को अयोध्या से काशी जा रहे तीर्थ यात्रियों की रुकी बस में ट्रक की टक्कर से दो दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गए थे जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ भर्ती कराया गया था। टक्कर की वजह से बस में रखा  खाद्य सामान भी नष्ट हो गया था, चिकित्सा लाभ लेने के बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पनाह ली। जबकि नाश्ते,भोजन व दवा की व्यवस्था नगर पंचायत अध्यक्ष ने की। घायल अवस्था में भर्ती हुए दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्री के चिकित्सा उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई। वापसी के संसाधन मौजूद न होने के कारण तीर्थ यात्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पनाह लेने को मजबूर रहे। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह को घटना की जानकारी होने पर वह लखनऊ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचे जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक से संपर्क किया,घायलों समेत तामीरदारों के लिए नाश्ते और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं इनके वापसी के लिए भी महाराष्ट्र समेत स्थानीय संसाधन से बातचीत कर बस की व्यवस्था भी कराई। वही बुधवार की दोपहर में घायल हुए सभी तीर्थ यात्रियों को बस में बैठाकर नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई महेंद्र सिंह ने बहुत ही भावुकता के साथ उन्हें विदा किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों ने बिना किसी जाति पाति व भेदभाव के परिवार की तरह अपनी टीम के साथ घायल तीर्थ यात्रियों की सेवा की। तीर्थ यात्रियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई मदद व सहयोग से बहुत खुश नजर आए इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब काशी दर्शन के लिए जा रहे थे दर्शन तो नहीं हुआ लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष को पाकर ऐसा लग रहा है कि जैसे भगवान के दर्शन हो गए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post