टेबलेट पाकर छात्र छात्रओं के चेहरे पर आई ख़ुशी

टेबलेट पाकर छात्र छात्रओं के चेहरे पर आई ख़ुशी


सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत परास्नातक स्तर पर उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी" जी द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.बजरंगी जी द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने वर्तमान युग को कंप्यूटर क्रांति का युग बताया और छात्रों को इस डिजिटल युग में किताबी ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षा से भी जुड़ने पर जोर दिया और साथ ही इसके अधिक प्रयोग से बचने की सलाह भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह"राणा" ने कहा कि प्रबंधक जी सदैव महाविद्यालय की निरन्तर प्रगति और विकास के लिए तत्पर रहते हैं और आपकी छत्र छाया में महाविद्यालय सदैव नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।प्राचार्य द्वारा बच्चों को एक हाथ में गीता/ कुरान/ बाइबल और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होने की बात की।कार्यक्रम के अंत में डॉ.भोलानाथ द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रो. शक्ति सिंह,डॉ.शहनवाज आलम, डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,डॉ.रवि शंकर शुक्ल,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,हरिराम एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post