राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरेंगी जिले की दो बेटियां

राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरेंगी जिले की दो बेटियां


एथलेटिक्स में जीत पर साक्षी सिंह और शाहीन बानो को डीआईओएस ने दी बधाई

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। वाराणसी में चल रही राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता सीनियर बालिका संवर्ग  800 मीटर दौड़ में साक्षी सिंह और जूनियर बालिका संवर्ग 3000 मीटर में शाहीन बानो ने सवर्ण पदक प्राप्त किया वहीं सीनियर संवर्ग में साक्षी सिंह को 1500 मीटर में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि जूनियर संवर्ग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आगामी 26 नवंबर से लखनऊ में आयोजित होगी वहीं सीनियर संवर्ग की प्रतियोगिता रांची में प्रस्तावित है। क्रीड़ा सचिव और टीम मैनेजर दिलीप सिंह ने बताया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल की तरफ से कुल 21 खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में जिले से प्रतिभाग किया जिसमें जिले को 2 स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त हुआ। 4 नवंबर से आयोजित पांच दिवसीय इस आयोजन में टीम कोच कौशलेंद्र सिंह, दिलीप कुमार रहे, अन्य सदस्यों में विनय कुमार सिंह, शशिकला मौर्य, स्मिता पाटिल, मुनेंद्र मिश्र, सुरेश यादव,संतशरण सिंह, वीरपाल सिंह, मंशा राम, बम बहादुर यादव की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया l

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post